पिथोरा ---छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी समिति महासंघ के आवाहन पर महासमुंद जिले के समस्त कर्मचारी आज मंडी में एकत्रित होकर हड़ताल में शामिल हुए
और अपनी जायज मांगों के लिए नारेबाजी कर सरकार के विरोध में किए और आगे यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक हमारी मांग पूरा नहीं होगा तब तक हमारा जो आंदोलन है चलते रहेगा आगे जैसे अनिश्चित काल के बाद आमरण अनशन भूख हड़ताल जल समाधि लेने का निर्णय लिया गया है
आज के हड़ताल प्रमुख रूप से अध्यक्ष ईश्वर पटेल जिला उपाध्यक्ष
तुला राम ध्रुव ऋषि पटेल जिला कोषाध्यक्ष रामकृष्ण मने संरक्षक गुलाब नायक राजेश प्रजापति हरिराम यादव सरिता बढ़ाई लक्ष्मी तारक तेजराम श्रीवास नारा द निषाद महावीर दड़सेना रजे लाल यादव पूनम पटेल ओम प्रकाश नायक कौशल साहू रतन लाल साहू जागेश्वर ध्रुव चूड़ामणि ठाकुर धन्नजय साहू शशि पटेल उमेंड यादव संतोष साहू आदि समिति कर्मचारी उपस्थित हुवे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.