लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
*बिना मास्क के घुमने वाले व्यक्यितों पर प्रशासन सख्त*
*नगर पालिका क्षेत्र में वसूला गया 11 हजार 930 रुपए अर्थदण्ड*
*सुकमा-* जिले में कोविड-19 के पाॅजिटिव मरीजों के आंकडे़ में हो रही वृद्धि को कम करने प्रशासन द्वारा कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर सख्ती बरती जा रही है। साथ ही बिना मास्क के घुमने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही कर अर्थदण्ड वसूला जा रहा है। अनावश्यक घुमने वालों को घर में रहने की समझाईश दी जा रही है।
चैक चैराहों पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन द्वारा विगत दिवस सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में बिना मास्क के घुमने वाले 79 व्यक्तियों पर सख्त चालानी कार्यवाही करते हुए 11 हजार 930 रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया। जिसमें मलकानगिरी चैक में 24 व्यक्तियों से 4200, बस स्टैण्ट चैक में 15 व्यक्तियों से 1500, कुम्हाररास में 19 व्यक्तियों से 3200, दन्तेवाड़ा चैक में 21 व्यक्तियों से 3030 रुपए शामिल है।
इसके साथ ही नगर पंचायत दोरनापाल क्षेत्र में कोविड नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 46 व्यक्तियों से 6400 रुपए तथा तोंगपाल में 16 व्यक्तियों से 1850 रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया। इसी प्रकार छिन्दगढ़ में 34 लोगों पर 8 हजार की चालानी कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.