लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
*जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में 15वें वित्त अंतर्गत कार्यों की कार्ययोजना पर हुई चर्चा*
*सुकमा-* सुकमा जिले के गावों में कोरोना प्रकरण लगातार सामने आ रहें हैं, जिससे यह पता चलता है कि ग्रामीणों के द्वारा कोविड निर्देशों का पालन कड़ाई से नही किया जा रहा, कोविड संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। ऐसे में आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन पूरी गंभीरता से करें।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कोविड जाँच और कोविड टीकाकरण में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्ससाहित किया जाना भी जरुरी है। आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में कोविड संक्रमण की रोकथाम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में 15वें वित्त अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को अवगत कराया कि इस वित्तीय वर्ष 15वें वित्त अंतर्गत प्राप्त एक करोड़ 35 लाख की राशि से जिले में विभिन्न कार्यों का संपादन किया जाएगा। जिसमें नाली निर्माण कार्य, सीसी सड़क निर्माण कार्य, स्कूल भवन निर्माण, मरम्मत आदि कार्य शामिल हैं। वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक घर तक शुद्ध साफ पेयजल नल द्वारा उपलब्ध कराया जाना है। जिसके लिए जिले को शासन के द्वारा 612 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है, जिसमें 47 रेट्रोंफिटिंग ग्राम पंचायत, 268 एकल ग्राम एवं 122 मिश्रित ग्राम में कार्य संपादित किया जाएगा। इसी प्रकार कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि के अधिकारियों द्वारा सामान्य सभा को विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया।
*अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का शिघ्र किया जाएगा निराकरण*
जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा ने अनुकम्पा नियुक्ति के प्राप्त प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवही करते हुए शिघ्र निराकृत करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट, सामुदायिक शौचालय, पर्यटन स्थल पर अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र, गोबरधन योजना के तहत गोबर गैस प्लांट की स्थापना के लिए ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन एवं प्रशासकीय स्वीकृति पर चर्चा की गई
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा, अध्यक्ष जनपद पंचायत कोण्टा सुन्नम नागेश, जिला पंचायत के गणमान्य सदस्य सहित सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर एवं समस्त विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.