Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 24, 2021

श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने से चूकी टीम इंडिया

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


कोलंबो (श्रीलंका)  -- तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गये तीसरी और आखिरी वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और भानुका राजपक्षा की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत को तीन विकेट से हराकर जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ ही मैच से पहले 3-0 से सफाये का सपना पाले भारत को 2-1 के साथ संतुष्ट होना पड़ा। बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 43.1 ओवर में 225 रन बनाये और श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 227 रन का लक्ष्य मिला था। उसने 39 ओवर में 07 विकेट पर 227 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। बारिश के कारण यह मैच 50-50 की जगह 47-47 ओवर का किया गया था। अंतिम वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत ने 43.1 ओवर में 225 रन बनाये। 23 ओवर के बाद जब भारत का स्कोर 123/3 था तभी बारिश आ गई, जिसके चलते मैच को 47-47 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका को इस तरह से डकवर्थ लुईस पद्धति से 227 रन का लक्ष्य मिला , जिसे मेजबान टीम ने 48 गेंदें शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से युवा गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। राहुल चाहर ने 54 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। वहीं चेतन सकारिया ने 02 जबकि  गौतम और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिये।अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शानदार शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि कप्तान शिखर धवन (13) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद पृथ्वी शॉ (49) और संजू सैमसन (46) ने दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी कर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद खेल शुरू होने पर भारत ने 38 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये। इसके बाद नवदीप सैनी (15) और राहुल चाहर (13) के बीच नौवें विकेट के लिये 29 रन की साझेदारी हुई। श्रीलंका की तरफ से अकिला धनंजय ने 44 और प्रवीण जयविक्रमा ने 59 रन देकर तीन- तीन विकेट झटके। इसके अलावा दुष्मांता चमीरा ने 55 रन देकर दो विकेट लिये जबकि करूणारत्ने और कप्तान दासुश शनाका भी एक-एक विकेट लेने मे सफल रहे। मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिये श्रीलंका के ओपनर अविष्का फर्नांडो को मौन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने चार चौके और एक छक्के की मदद से 98 गेंदों में 76 रन बनाये।  बताते चलें कि पहले दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम पांच नये चेहरों और छह बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी। इनमें पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में राहुल चाहर , चेतन साकरिया , संजू सैमसन , के० गौतम और नितीश राणा शामिल थे। वहीं श्रीलंका ने भी अपनी टीम में तीन बदलाव किये थे। 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad