महासमुंद 23 जुलाई 2021/ स्थानीय गांधी कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों के द्वारा देश के महापुरुषों का पुण्यस्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
भारत के महान विभूति बाल गंगाधर तिलक, शहीदाने वतन चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनके त्याग,तपस्या एवं बलिदान को याद करते हुए उनके द्वारा भारतवर्ष के लिए दिए गए योगदान को अपनाने का संकल्प कांग्रेसजनों के द्वारा लिया गया।
स्व.बिसाहू दास जी महंत जोकि संयुक्त मध्य प्रदेश में 6 बार विधायक रहे साथ ही राज्य मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी निभाई व कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस के लिए हमेशा संघर्ष किया एवं छत्तीसगढ़ की परिकल्पना की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें उपस्थित कांग्रेसी जनों के द्वारा याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर जी ने तिलक,आजाद एवं महंत के द्वारा किए गए संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहां की आज भी स्वतंत्र भारत के इतिहास में हमें जो मौलिक अधिकार प्राप्त हैं वह ऐसे ही महान विभूतियो के प्रयासों से ही प्राप्त हुआ है पूर्व विधायक मकसूदनलाल जी ने कहा कि हमें हमारे पूर्वजों का एवं सेनानियों के कार्यों का हमेशा सम्मान होना चाहिए आज हम जो भी हैं ऐसे ही सेनानियों की वजह से है जिन्होंने इस देश को आजाद कराने में अपना जीवन न्योछावर कर दिया। शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभूतियों को उपस्थित कांग्रेस जनों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया उक्त अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर,सुखुदास,अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महासमुंद खिलावन बघेल,जिला महामंत्री संजय शर्मा,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,शहर महामंत्री गुरमीत चावला,पार्षद गण अमन चंद्राकर,निखिलकांत साहू,राजेंद्र चंद्राकर,डमरूधर मांझी,राजेश नेताम एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,विजय साव,डॉ.तरुण साहू पूर्व पार्षद एवं उपाध्यक्ष राजू साहू,लखन चंद्राकर प्रदीप चंद्राकर मिंदर चावला तुलसी साहू गोविंद साहू भरत बुंदेला बसंत चंद्राकर,मनोहर ठाकुर, अक्षय साकारकर निर्मल जैन गोपी पाटकर लीलू साहू,नितेन्द्र बेनर्जी,इमरान कुरैशी,मोती साहू आरिफ बेग गणेशराम ध्रुव,सिबतैन राजा,हितेश साहू,आवेज खान धनीराम साहू,परितोष शर्मा,जॉनी खान,एंव समस्त कांग्रेसीजन उपस्थित रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.