*पी एच टेस्ट गांव गांव में जागरूक की*
स्थान=नागल गुंडा (सुकमा जिला)
रिपोर्टर=संजय सिंह भदौरिया
मोबाइल=9424222500
दिनांक=28/7/2021
सुकमा जिला के नागल गुंडा ग्राम पंचायत में पेयजल की समस्या को लेकर पीएचई के अधिकारियों ने ग्रामीण महिलावों जागरूक करते हुए उन्हें समझाइश दी गई तथा पीएच टेस्ट के सम्बंध में भी बताया उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि पी एच जल की अमलियता मापन की इकाई है मनुष्य के शरीर की पीएच 7.4+02 के करीब होती है यदि पेयजल में पी एच ज्यादा हो तो कई प्रकार की तो बीमारी होती है जल की प्रकृति जांच करने के लिए पीएच स्केल का उपयोग होता है जल में सामान्य क्लोराइड पाया जाता है पेयजल में अत्यधिक क्लोराइड के होने से स्वाद खराब होता है तथा पाचन क्रिया पर प्रभाव डालता है इसीलिए क्लोराइड की जांच करना आवश्यक होता है महिलाओं को समझाइश देने के बाद महिलाएं बहुत प्रसन्न हुई है इस कार्यक्रम में दिलीप मंडावी खैरवार टेक्नीशियन मौजूद थे
बाइट=अनिल आगखर (एसडीओ पीएचई कोंटा)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.