Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 24, 2021

पुलिस व प्रशासन की संयुक्त चौपाल में लोगों की समस्याओं का किया गया निराकरण। गुम मोबाईल खोजबीन की नई पहल का लोगों में खासा उत्साह।

सूरजपुर - 24/07/2021,पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से ग्राम रामतीर्थ में चौपाल लगाई जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उसका निराकरण भी किया गया। जिले में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जनसंवाद तो वहीं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्या एवं शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। चौपाल में पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को बिस्किट एवं चाकलेट का वितरण किया तो वहीं चिन्हित व्यक्ति जिनके पास हेलमेट नहीं थे उन्हें हेलमेट प्रदाय किया।

रामतीर्थ में आयोजित चौपाल में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए राशन कार्ड, पेंशन, आरबीसी 6(4), नरेगा मजदूरी भुगतान, आय, जाति, निवास, प्रमाण पत्र, बिजली समस्या, मच्छरदानी वितरण समस्या, खाद की समस्या, पेयजल समस्या सहित विभिन्न समस्याओं पर कलेक्टर ने बड़ी गम्भीरता एवं सहजता से ग्रामीणों की समस्याएं सूनी। कलेक्टर ने राजस्व संबंधित मामले के निपटारा के लिए प्रत्येक सोमवार को पंचायत भवन में 11 से 5 बजे तक पटवारी को पंचायत भवन में बैठकर समस्याओं का आवश्यक कार्यवाही करते हुए तुरन्त निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि रामतीर्थ गांव में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में शासन की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को लाभ दिलाना प्रशासन का लक्ष्य है जिसके अंतर्गत जमीनी स्तर की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने चौपाल में उपस्थित जनसमुदाय से पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर ग्रामीणों ने कोई समस्या होना नहीं बताया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को कहा कि गांव में शांती व्यवस्था एवं अपराध मुक्त गांव रखने पुलिस का सहयोग करें। चौपाल के दौरान महिला संबंधी, नाबालिक बच्चों पर घटित अपराध, आनलाईन ठगी, एटीएम का पीन एवं ओटीपी न बताने, आनलाइन शापिंग सहित अन्य प्रकार से की जा रही धोखाधड़ी के बारे में ग्रामीणों को अवगत करा सावधानी बरतने की हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को संवाद नंबर 7999161672 की जानकारी दी और कहा कि शिकायत, समस्या सहित किसी प्रकार की गोपनीय सूचना संवाद नंबर पर हमें दें ताकि शिकायत का निराकरण सहित अवैध कार्यो के विरूद्व सख्त कार्यवाही की सके। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाए जा रहे समर्पण अभियान, गुम मोबाईल खोजबीन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान तथा आगामी दिनों में महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने हेतु हिम्मत कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चौपाल के दौरान वरिष्ठ नागरिकगण भी मौजूद रहे जिन्होंने पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में समर्पण अभियान के सदस्यता के लिए आवश्यक जानकारी फार्म में भरकर उपलब्ध कराया है।


गुम मोबाईल खोजबीन की नई पहल का लोगों में खासा उत्साह।


जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने एक के बाद एक नई पहल जारी है जिसमें से गुम मोबाईल खोजबीन के लिए लोगों को गुम मोबाईल की सूचना ऑनलाईन देने की सुविधा प्रारंभ करवाया है, पुलिस की इस नई पहल का लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 

इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह, थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, थाना प्रभारी प्रेमनगर के.पी.चौहान, सीईओ जनपद पंचायत रामानुजनगर वेदप्रकाश गुप्ता, बीएमओ डॉ. डी.के.विश्वकर्मा, एसआई सुनीता भारद्धाज, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर महेश्वर सिंह, रामतीर्थ के सरपंच, आंगनबाड़ी सहायिका सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad