गुण्डरदेही । स्थानीय साहू सदन गुण्डरदेही मे सोमवार को ब्लाक कांग्रेस नगर कांग्रेस व एनएसयुआई के आलावा सेक्टर व बुथ के पदाधिकारीयो को नियुक्ति पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई गई कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद पीसीसी उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा तुकाराम साहू जिला उपाध्यक्ष डॉ नारायण साहू नीलकंठ टंडन रत्तीराम कोसमा प्रकाश नाहटा केशव शर्मा व जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू थे कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ खूबचंद बघेल के तैलचित्र पर पूजा अर्चना व छत्तीसगढ़ के राज्यकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि पार्टी ने आप लोगो के उपर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है संगठन के हर कार्यकर्ता को एक जुटता के साथ मिलकर पार्टी को और मजबूत बनाना है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी पुरी बहुमत के साथ दुबारा सरकार बना सके उन्होंने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया है । कांग्रेस पार्टी के रीति नीति व सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर मोखा के सरपंच भीखमचंद साहू एवं किलेपार के टीकेन्द्र साहू अपने 10 साथियों के साथ कांग्रेस प्रवेश किया जहां संसदीय सचिव ने सभी नव प्रवेशी कांग्रेस कार्यकर्ताओ को पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया । कार्यक्रम का संचालन रवि राय व तामेश्वर देशमुख व आभार प्रदर्शन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोजराज साहू ने किया कार्यक्रम के समापन में कोरोना महामारी में मृत हुए व्यक्तियों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर संजय साहू रामस्वरूप साहू नुरुल्ला खान कमलेश चन्द्राकर सलीम खान नरेंद्र तिवारी रमा देवी ठाकुर दीपक साहू मोंटू चन्द्राकर राजेन्द्र जैन फ़ैज बख्स मानसिंह देशलहरा अनिल कटहरे केके राजू चन्द्राकर क्रांतिभूषण साहू गौकरण सोनकर विजय कोरे लोगन सार्वा रामेश्वर चन्द्राकर अभिषेक यादव शिव कुमार साहू के आलावा पार्षदगण सेक्टर व बुथ के कार्यकर्ता मौजूद थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.