*ग्राम करहैया (भौरझिर)में मनाई गई राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की 383 वी जयंती
*📍राठौर क्षत्रिय समाज करहैया (भौरझिर)तह. गाडरवारा जिला नरसिंहपुर द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौर की "383 वी" जयंती कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई।*
*📍सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ जनों ने ध्वज पूजन किया, तत्पश्चात कुमारी रश्मि, कुमारी आशा ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की ।*
*📍इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष -उपाध्यक्ष व समाज के वरिष्ठ जनों ने गणेश पूजन कर , राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौड़ के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।*
*📍तदोपरांत स्वागत के क्रम में स्वागत गीत कुमारी शीतल, और कुमारी शिवानी ने प्रस्तुत किया।*
*📍कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैया राम जी राठौड़, भैया जी राठौड़, जिला संयोजक नरसिंहपुर तुलसीराम जी राठौड़ का स्वागत आयोजक समिति के क्रमशः आशीष जी राठौड़, गजेंद्र जी राठौड़, हेमंत राठौड़ ने किया। इसी क्रम में सभा के अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह जी राठौड़ का स्वागत दिलीप जी राठौड़ व उपाध्यक्ष ठाकुर खेतसिंह जी का स्वागत अभिषेक जी राठौड़ ने किया। स्वागत क्रम में भैरव प्रसाद जी राठौड़ बलवान जी राठौड़, खेरूआ वाले टी आर जी राठौड़, रोशन सिंह जी राठौड़, रमेश जी राठौड़, राम रतन जी राठौड़, लोटन सिंह जी राठौड़, संतोष सिंह जी राठौड़, दिनेश जी राठौड़ ,चरण सिंह जी राठौड़,राकेश जी राठौड़, राम सिंह जी राठौड़,अजय जी राठौड़ का स्वागत पुष्पहार से आयोजन समिति की ओर से किया।*
*📍तदोपरांत बच्चों ने कविताएं , गीत एवं दुर्गादास जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला जिनमें दुर्गेश, सचिन ,कृष्ण कुमार, महेश, तरुण, दीपक ,तरुण राठौड़ आदि शामिल थे।*
*📍उद्बोधन के क्रम में ठाकुर खेत सिंह जी,रघुवीर प्रसाद जी, भगवानदास जी, अखिलेश जी , आशीष जी राठौड़ ने समाज संगठन ,व दुर्गा दास जी के जीवन पर प्रकाश डाला।*
*📍उद्बोधन की कड़ी के अंत में जिला संयोजक तुलसीराम राठौड़ ने राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौड़ के संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा - पराक्रम, अदम्य साहस, त्याग, स्वामी भक्ति,बलिदान की प्रतिमूर्ति वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर जीवन से प्रेरणा लेकर कुछ आचरण अपने जीवन में उतारना तदनुसार विहार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि पुष्पांजलि है ।ऐसे वीरों का नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में लिखा जाता है जिससे सरकार भी प्रभावित होती है और सरकार को उनके सम्मान में डाक टिकट और सिक्के जारी करने पड़ते हैं*
*📍कार्यक्रम का सफल मंच संचालन गजेंद्र सिंह जी राठौड़ ने किया ।*
*📍कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी सामाजिक बंधुओं को सम्मान स्वरूप गिफ्ट भेंट की।*
*📍तत्पश्चात पर्यावरण के महत्व को समझते हुए सभी सामाजिक बंधुओं ने राठौर बगिया में वृक्षारोपण किया।*
*📍कार्यक्रम में भोरझिर ,मुदीया, सगोरिया व करहैया के लोग जिनमें रघुनाथ जी अमित जी , जितेंद्र जी, शिखरजी, दुर्गेश जी, मनीष जी, विकास जी, राम रतन जी पीएस राठौड़ दीपक राठौड़ आदि उपस्थित रहे।*
*📍कार्यक्रम के अंत में सभी सामाजिक बंधुओं का आभार तहसील संयोजक श्री आशीष जी राठौड़ ने किया।*
*'🚩गूंजे धरती और आकाश" 'अमर रहेंगे दुर्गादास" के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.