एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था द्वारा समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड़ राहत कार्यक्रम किया गया
दल्लीराजहरा - एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था द्वारा आज बालोद और गुंडरदेहि ब्लाक के 12 गाँव में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड़ राहत कार्यक्रम किया गया जिसमे चयनित ग्रामीणों को सुखा राशन वितरण किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रमोहन सिर एचडीएफसी बालोद ब्रांच मैनेजर उपस्तिथ हुए,
यह योजना बालोद के 12 गांव लताबोड, टेकापार, बेलमांड, मोंगरी, सलोनी, पैरी, पर्रेगुड़ा, करहीबदर, जमरूवा, जगतरा, बी जमगांव, देवारभाट में कार्यरत है। संस्था की और से पुष्पेंद्र सिंह यादव परियोजना प्रबंधक, शाहनवाज मंसूरी सोशल एंड एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, एमआईएस दिलीप साहू एवं विलेज कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.