अपने कलाई में राखी बंधवा कर बड़ी बहनों का आशीर्वाद लिया और छोटी बहना को आशीर्वाद दिया हमेशा रक्षा करूंगा जीवन में कोई संकट भी आ जाए तो मैं बहनों की कवच की तरह रक्षा का वचन दिया
देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा /नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुंदेला के छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर गीतकार लक्ष्मण राजपूत राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रदेशवासियों को देते हुए कहा कि आज अपने गांव बुंदेला में बहनों के साथ राखी का महापर्व भाई बहन का मनाया अपने कलाई में राखी बंधवा कर बड़ी बहनों का आशीर्वाद लिया और छोटी बहना को आशीर्वाद दिया हमेशा रक्षा करूंगा जीवन में कोई संकट भी आ जाए तो मैं बहन कवच की तरह रक्षा करूंगा जैसे भगवान श्री कृष्ण अपने बहन का किया और पुरा दुनिया में जितना भी बहन है उन सभी का रक्षा करूंगा सम्मान करूंगा यही विचार हर भाई करने लगा तो हमारे बहनों को शक्ति मिलेगा एक बार फिर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत जी जिला बेमेतरा ग्राम बुंदेला- चंदन की लकड़ी फुलों का हार अगस्त का महीना सावन की फुहार भैया की कलाई बहन का प्यार बहुत बहुत बधाई हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.