महासमुंद 23 अगस्त 2021/तुमगांव थाना के अंतर्गत ग्राम कुहरी में अज्ञात दो नकाबपोश व्यक्ति ने तालाब में नहाने गई महिला से गले में पहनी सोने की माला को चाकू दिखाकर लूटने की मामला सामने आई है।
तुमगांव थाना अनुसार रामबाई ध्रुव कल 22 अगस्त को लगभग 12.30 बजे गांव के तालाब में नहाने गई थी तालाब के पचरी में बैठकर ब्रश कर रही थी। उसी समय पीछे से आवाज आया तो वह मुडकर पीछे देखी तो दो अज्ञात नाकाबपोश व्यक्ति उसके गला में पहने सोने कि माला को पकडकर खींचने लगे जिसका उसने विरोध किया तो एक व्यक्ति अपने हाथ में रखे चाकू से उसके सिर में पर वार कर और गले में पहने हुए सोने की माला कीमत तकरीबन बारह हजार रूपये को लूटकर भाग गये । महिला ने मदद के लिए ऊपर चढ़कर चिल्लाई तभी गांव एक व्यक्ति उसे देखकर डायल 112 को डायल किया जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल तुमगांव लाया गया। तुमगांव पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 394 भादवि का पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर महिला के बताए हुलिए पर छानबीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.