महासमुंद 23 अगस्त 2021/ भलेशर रोड स्थित गौशाला में एवं गांधी कांग्रेस भवन महासमुंद में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ-साथ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल का भी जन्म दिवस मनाया गया। जिसमें समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे कांग्रेस भवन में केक काटने के पश्चात भलेसर रोड स्थित गौशाला में कांग्रेस जनों ने गौ सेवा करके गायों को चारा खिलाया तथा गाय के गोबर से बने हुए वस्तुओं का प्रयोग हेतु समान का क्रय किया गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस मंत्र को सभी ने अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। जिससे गायों की उचित देखभाल एवं सुरक्षा हो सके।
उक्त कार्यक्रम में डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाअध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महासमुंद, मकसूदन लाल चंद्राकर जी पूर्व संसदीय मंत्री एवं विधायक,संजय शर्मा जिला प्रभारी महामंत्री,प्रमोद चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,सुरेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष,शहर प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला,राजू साहू,डॉ तरुण साहू,विजय साव,हुलाश गिरी गोस्वामी,डॉ. के.के.जैन,पार्षद अमन चंद्राकर,मेहुल सूचक,ममता चंद्राकर,तारा चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,प्रदीप चंद्राकर,तुलसी साहू,छन्नू साहू,हर्षित चंद्राकर नितेंद्र बेनर्जी,सचिन गायकवाड़,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय साकरकर,जॉनी खान, लोकु साहू,मनोहर ठाकुर,बसन्त चन्द्राकर,हितेश साहू,गोपी पाटकर,प्रकाश अजमानी,इमरान कुरेशी,रवि साहू,मोती साहू,लीलू साहू,लछु,कुणाल चन्द्राकर,मो.रहीम आदि कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.