दिमनी विधानसभा का केंद्र बिंदु कहा जाने वाला और अम्बाह ब्लाक का गांव, सबसे अधिक आबादी वाला गांव जहां लगभग दस हजार की आबादी निवास करती हैं। ग्राम पंचायत खड़िया हार, उसी ग्राम पंचायत के मजरा ऊमरियाई में मानवता और शासन के कारनामों को शर्मशार करने वाली तस्वीरें है। गांव में एक परिवार जिसमें विनोद सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी ऊमरियाई ग्राम पंचायत खड़िया हार की अचानक बुखार आने के बाद तबियत बिगड़ी और परिजनों ने मुरैना के लिए ले गए लेकिन रास्ते में ही विनोद ने दम तोड दिया, जिनकी उम्र लगभग 35वर्ष थी। लेकिन दो दिन और एक रात मौसम की बेरुखी देखते हुए पानी बंद होने का इंतजार किया गया क्यो कि दाह संस्कार करने के लिए शमशान घाट को जाने वाला दलदलीय राह और वहां टीन शेड तक उपलब्ध नहीं था तो मृतक के भाई ने तिरपाल डाल कर आज सुबह दाह संस्कार की तैयारी कर दाह संस्कार किया, लेकिन शव को लगभग छः घंटे से तिरपाल के सहारे वहीं खड़े रहे । तब अब जब चिता शांति हुई तब घर आ सके। इस विषय पर जब संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से जानने के लिए फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.