रायपुर : महादेव घाट लक्ष्मण झूला के आसपास ठेला, गुमटी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले व्यसायि बंधुओं को नगर निगम जोन क्रमांक 8 के द्वारा वहां से हटाने के लिए कहा गया जिसका व्यवसायिक प्रकोष्ठ रायपुर शहर जिला के द्वारा विरोध किया गया और जोन कमिश्नर को ज्ञापन देकर इस समस्याओं का निदान करने का आग्रह किया गया, ताकि व्यसायी बंधुओ के परिवार का भरण पोषण में कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए व्यसायि प्रकोष्ठ ने आज जोन कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन सौंपा और समस्या का सरलता पूर्वक निदान करने का आग्रह किया।
जिसमें प्रमुख रुप से प्रदेश के संयोजक श्री प्रदीप सिंह एवं जिला संयोजक श्री सचिन सिंघल, प्रदेश कार्यालय मंत्री भुनेश्वर साहू, जिला सहसंयोजक रमेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सूरज सेन, मीडिया प्रभारी अजय यादव, सह- मीडिया प्रभारी सहदेव चंद्राकर, सह -प्रचार प्रभारी अर्जुन सारंग, कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश तंगिल, राकेश धीवर, बसंत बाग ( महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा) शैलेश गिरीस्वामी, विनय जैन ( युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गुढ़ियारी मंडल) गोलू साहू, विजय महापात्र एवं प्रमुख रूप से वहां महादेव घाट के समस्त व्यवसायि गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.