बेमेतरा 03 अगस्त 2021-प्रदेश के इकलौते सैनिक स्कूल अम्बिकापुर (जिला-सरगुजा) के अकादमी सत्र 2021-22 में कक्षा छठवीं एवं नवमीं में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके अंतिम परिणाम घोषित किए गए हैं। कमाण्डर एवं संस्था के प्राचार्य श्री तजिन्दर सिंह गिल ने बताया कि इसमें सफल रहे परीक्षार्थियों (वर्गवार बालक एवं बालिका) का मेडिकल फिटनेस, अंकसूची तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों व प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया जाना है। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थियों को उनके डाक पते पर बुलावा-पत्र प्रेषित किया गया है। जिन सफल परीक्षार्थियों को आगामी 10 अगस्त तक बुलावा-पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वे सैनिक स्कूल के टेलीफोन नंबर 7747032999 पर सम्पर्क कर इसकी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अभ्यर्थी को समय पर बुलावा पत्र नहीं मिल पाता या डाक में विलम्ब होता है तो उसके लिए संस्था जिम्मेदार नहीं होगी।
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.