Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, August 3, 2021

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने किया गया विचार विमर्श, जिले के स्वयं सेवी संगठनों/समाजसेवी संस्था प्रमुखों की बैठक

 



देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा

बेेमेतरा 03 अगस्त 2021-कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को जिले के स्वयं सेवी संगठनों/समाजसेवी संस्था प्रमुखों की बैठक लेकर जिले मे कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे से बचाव हेतु विचार विमर्श किया। जिले के सामाजिक संगठनों ने स्थिति से निबठने हेतु जिला प्रशासन के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर सहयोग करने की इच्छा जाहिर की। जिलाधीश ने कोरोना की रोकथाम हेतु अशासकीय संस्थायें, समाज सेवी संगठनों का भरपूर सहयोग मिला इसके के लिए जिला प्रशासन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जैसा कि वैज्ञानिकों द्वारा आशंका व्यक्त की गई है कि भविष्य मे कोविड-19 की और लहरें आने की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता। हमें लगातार सतर्कता बनाये रखना है और कोरोना की संभावित लहरों से निपटने की तैयारी भी रखना है। पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार कुजूर ने आम नागरिकों से कोरोना से बचने के लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर (कोविड प्रोटोकाॅल) का पालन करने की अपील की। जिन्होने अब तक टीका नही लगवायें हैं वे बिना डर-भय के अवश्य टीका लगवा लें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा ने जिला अस्पताल बेमेतरा मे 140 नग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डसरा, नवागढ़, साजा, बेरला एवं सिविल अस्पताल थानखम्हरिया मे 20-20 नग आॅक्सीजनयुक्त बिस्तर उपलब्ध है। बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर धनराज मेश्राम, लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा, लाईनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू, सचिव श्रीमती रश्मि ताम्रकार, माहेश्वरी समाज से देवरतन तापड़िया, सिख समाज से हरजीत सिंह सलूजा, मंजीत सिंह छाबड़ा, सिन्धी समाज से प्रकाश शीतलानी, समाजिक कार्यकर्ता ताराचन्द माहेश्वरी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।    


देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad