*कार खरीदने के लिए दहेज में मांगे पैसे,थाने में दर्ज कराया गया रिपोर्ट*
कार खरीदने के लिए नवविवाहिता के परिजनों से दो लाख रूपए की मांग किए जाने का मामला उजागर हुआ है. पैसे नहीं देने पर महिला के पति उससे मारपीट भी की. समझाईश का भी कोई असर नहीं हुआ. अंतत: पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया. पीड़ित महिला के पति, ससुर व देवर को गिरफ्तार कर लिय गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थैलीटोला निवासी दीपाली उर्फ प्रिया नामदेव का विवाह महासमुंद निवासी शोभित पिता भुनेश्वर नामदेव उम्र 27 वर्ष के साथ 7 दिसंबर 2020 को सामाजिक रीतिरिवाज से हुआ था. पीड़िता के अनुसार विवाह के पहले उसके परिजन घर पहुंचे थे. और कार खरीदने के लिए 2 लाख रूपए की मांग की थी. लॉकडाउन का हवाला देकर युवती के पिता ने विवाह के बाद पैसों की व्यवस्था का आश्वासन दिया था. विवाह के बाद जब पैसों की व्यवस्था नहीं हो पाई. तो नवविवाहिता के पति देवर, सास-ससुर उसे 2 लाख रूपए लाने की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. पति शोभिम नामदेव ने मारपीट भी की. महिला प्रकोष्ठ में काऊंसलिंग भी हुई थी. लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई. अंतत: पीड़िता की शिकायत पर उसके पति शोभित पिता भुनेश्वर नामदेव, सास श्रीमती संजना नामदेव, देवर गुप्तेश नामदेव तथा ससुर भुनेश्वर नामदेव सभी निवासी महासमुंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 क, 294, 323, 506, 325 के तहत अपराध दर्ज किया. पुलिस के अनुसार आरोपी पति, देवर व ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.