राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
दल्लीराजहरा - भारतीय मजदूर संघ जिला बालोद के द्वारा आज दिनांक 28-8-2021 को राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के शुभ मेंअवसर पर खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाईक रैली निकाली गई, तत्पश्चात खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के प्रस्तावित कार्यलय स्थल पर फलदार और औषधीय पौधें का वृक्षारोपण किया गया, साथ ही वृक्ष के उपयोगिता के बारे में गोष्ठी के माध्यम से संघ के कार्यकर्ता को" वृक्ष का मानव जीवन में उपयोगिता तथा वृक्ष का संरक्षण और संवर्धन पर्यावरण को स्वच्छ रखने का उपाय भी बताया गया ।
उसके बाद राजहरा खदान समूह के बी एस पी अस्पताल के प्रागंण में भी वृक्षारोपण किया गया जिसमें अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ भी शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर साहु, खदान मजदूर संघ भिलाई के महामंत्री एम पी सिंग, राजहरा खदान समूह के अध्यक्ष किशोर कुमार मायती, सचिव लखन लाल चौधरी, अजीत मलिक, महेंद्र साहू, तुकाराम यदु , ज्ञानप्रकाश चन्द्राकार,उल्लास कुमार देवांगन, मुरली साहू, गजेन्द्र सिंह ठाकुर,दीपक पंड्या,शिव कुमार पांचे और झरन दल्ली के श्रमिक बन्धु, हितकसा के श्रमिक बन्धु, राजहरा प्लांट के श्रमिक बन्धु, राजहरा खदान समूह के सुरक्षा गार्ड,आईओसीएल के श्रमिक बन्धु और सुरक्षा गार्ड, एवं अन्य स्थानों में कार्यरत श्रमिक साथी गण उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.