*कोटा विकासखंड अंतर्गत दारसागर में विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गई भव्य बाइक रैली*
बेलगहना.... विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को दारसागर में समारोह पूर्वक निकाली गई बाइक रैली। जो कि बेलगहना, रतखंडी, बरर, मझवानी, कंचनपुर भ्रमण पश्चात वापस दारसागर में समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोहर लाल ध्रुव ने कहा आज का दिन आदिवासियों के लिए खास है क्योंकि हम अपनी संस्कृति रीति रिवाज को भूल कर दूसरे के धर्म संस्कृति को अज्ञानतावश मान रहे हैं जो हमारे पतन का कारण है।
जल जंगल जमीन के लिए सुरक्षा की लड़ाई केवल आदिवासी भाइयों ने ही कि है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैयालाल जगत, विशेष अतिथि शैलेंद्र बिरको जनपद सदस्य नर्बद पोर्ते, हेमंत बिरको,शिव, अरविंद, राधे1 श्याम पोर्ते, उमराज ध्रुव सरपंच व मंच संचालन शंभु ध्रुव ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.