शिक्षक दिवस में सरकार को जगाने के लिए आंदोलन .....
चुनावी घोषणा पत्र के वादे अनुसार वेतन विसंगति दूर करने की मांग को पूरा न करने के कारण प्रदेश के सबसे कर्मठ व बड़े शिक्षक समूह 109000 शिक्षकों की संख्या वाले छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का बढ़ा आक्रोश
शिक्षक दिवस का विरोध कर करेंगे उग्र आंदोलन,मुख्यमंत्री निवास घेराव सहित होगी पदयात्रा अधिकार रैली,दुर्ग जिले से शामिल होंगे लगभग 3000 शिक्षक,दुर्ग जिले की हुई बैठक,बनी रणनीति
प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों द्वारा सबसे अधिक सेवाएं देने के बावजूद हमेशा केवल छलते जाने से आक्रोशित सहायक शिक्षकों ने
इस वर्ष शिक्षकों के जीवन के सबसे अहम दिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस में सरकार को जगाने के लिए आंदोलन की राह चुनी है।
छत्तीसगढ़ फेडरेशन द्वारा आगामी 5 सितंबर को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय पद यात्रा अधिकार रैली निकालने के साथ सी एम हाउस को घेरने का ऐलान किया गया हैं।
जिसमें तीन संभाग बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर रहेंगे।बाकी दो संभाग पदयात्रा अधिकार रैली के रूप में बूढ़ा तालाब पहुंचेंगे।
फिर वहां से संगठित होकर पाँचों संभाग दुर्ग,रायपुर,बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा सी एम हाउस घेराव की ओर कूच करेंगे।
इस आंदोलन को सफल बनाने के संबंध में जिला इकाई दुर्ग की आज दिनाँक 03/09/2021 को आवश्यक बैठक दुर्ग चौपाटी में रखी गई थी।
बैठक में फेडरेशन के प्रांतीय सचिव सुखनंदन यादव द्वारा जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरकार बनते ही प्राथमिक शाला के 109000 सहायक शिक्षकों एकमात्र प्रमुख मांग
वेतन विसंगति को दूर करने के लिये कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्राथमिक शाला में कार्यरत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति और पीड़ा को दूर करने का वादा घोषणा पत्र में
एवं मीडिया के माध्यम से किया था।परन्तु शिक्षकों की वह पीड़ा सरकार बनने के 30 माह बाद भी दूर नहीं हो सकी है।
प्रदेश के सहायक शिक्षक एल.बी. जो विगत 25 वर्षों से एक ही पद पर बिना पद्दोन्नति और क्रमोन्नति के लाभ के एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं।
एवं जुलाई 2018 के समय संविलियन में भी सभी सहायक शिक्षकों का विसंगति पूर्ण वेतन निर्धारण किया गया है।
जिससे सहायक शिक्षकों को प्रतिमाह 10-15 हज़ार का नुकसान भी प्रतिमाह हो रहा है।
इस दौरान सहायक शिक्षको द्वारा दो वर्ष में कई बार विरोध प्रदर्शन कर सरकार को संज्ञान दिलाने का प्रयास किया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा।जिससे शिक्षकों में बहुत ही रोष व आक्रोश है।
पदयात्रा अधिकार रैली में शामिल होने आह्वान बैठक में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव सुखनंदन
यादव,जिलाध्यक्ष कृष्णा वर्मा ब्लॉक इकाई दुर्ग के अध्यक्ष श्री युवराज बेलचंदन जी,कार्यकारी अध्यक्ष श्री विशाल वर्मा जी के साथ उत्तरा वर्मा,सुमन प्रधान,संध्या पाठक,
अश्विनी देवांगन,योगेश साहू,सुजाता भाटिया,उमेश चंद्राकर,देवेंद्र निषाद,अविनाश अवस्थी,रविकांत देवांगन,जागेश्वरी वर्मा,प्रीति पंसारी,नवीन भारद्वाज,अभिनव शर्मा,खिल्लन शर्मा,
रचना राजूरकर,वीरेंद्र पारकर,प्रेम साहू,गुलाब देवांगन, मोहन बागड़े,रिखी राम पारकर,चैन सिंह साहू,ऋषिकांत शुक्ला,संतोष साहू,जितेंद्र तोमर,अनिल थारवानी,अनिल साहू,
अंशिता मिश्रा,ममता ठाकुर,राइया रक्शि,चंद्रमोहन बंसल,त्रिलोक चौधरी, मनीष देशमुख, विजय शंकर डहरिया, कमलेश बघेल,बोधन यादव,चंद्रहास देवांगन,रविशंकर साहू,शैलेन्द्र पारकर
,अभिषेक चंदन साहू,राहुल झा ने इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील सभी शिक्षकों से की है।
उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के मीडिया प्रभारी शिक्षक अनिल थारवानी ने दी है
लुकेश साहू दुर्ग जिला से.....
सुचना:-आपके शहर, गांव या मोहल्ले से सम्बंधित किसी भी प्रकार के विशेष जानकारी, त्यौहार या कोई भी अप्रिय घटना एवं विज्ञापन देने,
इच्छुक व्यक्ति कार्य करने जिला में ब्लाक क्राइम रिपोर्टर की नियुक्ति हेतु
हमारे व्हाट्सएप नंबर 81039-45853 जीमेल lukeshsahu853@gmail.com पर आप मेल एवं कॉल कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.