*बांगो बांध के तीन गेट खुले, छोड़ रहे साढ़े 13 हजार क्यूसेक पानी*
*सेंट्रल न्यूज़ इंडिया*- जिले में हो रही बारिश से अधिकांश पानी हसदेव नदी में आ रहा है। कोरबा जिले में भी पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना का बरॉज लबालब हो गया। बांध अपनी क्षमता अनुरूप भर चुका है, जिसे रेड लाइन से नीचे लाने बरॉज के तीन गेट खोल दिए गए हैं। वर्तमान में जल प्रवाह और लेवल स्थिर बताया जा रहा। जितनी जल राशि ऊपरी क्षेत्रों से आ रहा, उतना ही हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है।इस सीजन अच्छी बारिश के असर से आखिरकार मिनीमाता बांगो बांध लबालब हो गया। वर्तमान में तीन गेट खोला गया है और 50-50 सेंटीमीटर ऊपर किया गया है। बांध का अधिकतम जलस्तर 359.66 मीटर निर्धारित है। बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश से जल स्तर बढ़ने व जलस्तर अपने अधिकतम बिंदु को लांघता देख जल संसाधन विभाग ने बुधवार की रात से ही नजर रखना शुरू कर दिया था। प्रशासन की ओर से बांध के निचले क्षेत्रों व नदी किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए दूसरे सुरक्षित स्थानों पर जाने चेतावनी भी जारी की गई थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.