विजय मजूमदार पखांजूर ----------आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पखांजूर के कार्यकर्ता द्वारा पुनः महाविद्यालय सीट वृद्धि हेतु ज्ञापन दिया गया।विगत दिनो पूर्व महाविद्यालय में कुलपति के नाम से प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया था जिसका किसी प्रकार का महाविद्यालय प्रशासन अथवा विश्वविद्यालय द्वारा जवाब नहीं दिया गया था जिसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राओ के साथ मिलकर महाविद्यालय मैं करीब 2 घंटा प्रदर्शन कर कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह मांग रखा गया है कि प्रथम वर्ष के सभी बीए बीएससी बीकॉम संकाय में 50-50 सीटों की वृद्धि किया जाए अन्यथा 15 दिन पश्चात दोबारा कॉलेज घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विक्रम मल्लिक ने कहा पखांजूर क्षेत्र जनसंख्या की दृष्टि से एक बड़ा क्षेत्र है यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी अधिक है लेकिन महाविद्यालय में सीट की कमी होने के कारण यहां के छात्र-छात्राएं दूरदराज के क्षेत्रों में पढ़ाई करने हेतु जाना पड़ता है यहां के क्षेत्र से अन्य बाहर जाकर पढ़ाई करने के खर्च को उठाने में असमर्थ है क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय पखांजूर होने के कारण यहां सीटों की वृद्धि आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए अन्यथा छात्रों का भविष्य इससे प्रभावित हो रहा है।प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विक्रम मल्लिक नगर सह मंत्री राहुल सरकार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रोशन बढ़ाई महाविद्यालय प्रमुख कपिल पांडे महाविद्यालय गोपेश्वर बर्मन शिलादित्य मंडल देवा सरकार रजत मंडल मृणाल मिस्त्री काव्या मंडल निशा कर्तनिया स्वीटी मंडल श्यामसुंदर हलदार पवित्र विश्वास आकाश व्यापारी मनोरंजन सरदार हिमांशु विश्वास राज मंडल अभिषेक यादव धीरज मंडल प्रकाश बढ़ाई नूपुर विश्वास मानिक शील आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.