स्वच्छता ही सेवा समिति - अभियान टीम ...
ऊतई में आयोजित पुण्य स्मरण समाज रत्न दाऊ उत्तम साव सम्मान समारोह में उपस्थित
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग
व राजेश कुमार साहू जिलाध्यक्ष साहू संघ दुर्ग के द्वारा दुर्ग भिलाई एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर विभिन्न जगहों पर
स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता अभियान चलाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा समिति को
दाऊ उत्तम साव सम्मान से सम्मानित कर गौरवान्वित किया।
कडकती धूप ,भीषण बारिश, तीज त्यौहार होली दीवाली चाहे वह वैश्विक महामारी करोना काल
किसी भी परिस्थिति में भी स्वच्छता अभियान निरंतर, जारी रखते हुए 177 सप्ताह से कार्य किया जा रहा है
जो छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री की अवधारणा नरवा,गरवा,घुरवा,बारी को चरितार्थ कर रहे हैं।
शहरों में नरवा मतलब नाली की साफ-सफाई गंदे पानी की निकासी को सुगम बनाना।
गरवा का मतलब गाय बैल जानवर शहरों में दुर्घटना ग्रस्त होने पर उपचार, निदान व दाना पानी की व्यवस्था करना।
घुरवा से तात्पर्य यत्र तत्र कुडे करकट, गंदगी को एकत्रित कर उचित स्थान पर डम्प करना।
बारी के रूप में वृहद रूप से वृक्षारोपण हरियाली मय वसुंधरा बना कर सुसज्जित करने का कार्य स्वच्छता ही सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है ।
इसका प्रतिफल जन-मानस में सकारात्मक परिवर्तन होने का साथ लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहें हैं।
लुकेश साहू दुर्ग जिला से.....
सुचना:-आपके शहर, गांव या मोहल्ले से सम्बंधित किसी भी प्रकार के विशेष जानकारी, त्यौहार या कोई भी अप्रिय घटना एवं विज्ञापन देने,
इच्छुक व्यक्ति कार्य करने जिला में ब्लाक क्राइम रिपोर्टर की नियुक्ति हेतु
हमारे व्हाट्सएप नंबर 81039-45853 जीमेल lukeshsahu853@gmail.com पर आप मेल एवं कॉल कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.