Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, September 6, 2021

भारत का शानदार प्रदर्शन , चौथे टेस्ट में 157 रनों से मिली जीत

 


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

लंदन - भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला गया चौथा टेस्ट टीम इंडिया ने 157 रनों से जीत लिया है। मैच में इंग्लैंड के सामने 368 रनों का टारगेट था , लेकिन 210 रन पूरी टीम ढेर हो गई और भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। पचास साल बाद भारतीय टीम ओवल के मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल रही। उसने इससे पहले वर्ष 1971 मेंअजीत वाडेकर की कप्तानी में ओवल में टेस्ट मैच जीता था। इस बार मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम की यादगार जीत में उमेश यादव ने तीन  जबकि जसप्रीत बुमराह , शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाये। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने कप्तान जो रूट के फैसले को सही साबित किया और टीम इंडिया को 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया। क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 04 विकेट झटके थे जबकि ऑली रॉबिन्सन के खाते में 03 विकेट आये। टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाये , कप्तान कोहली ने 50 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने 06 के स्कोर पर इंग्लैंड के ओपनर्स रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को आउट कर दिया। इसके बाद डेविड मलान और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिये 46 रनों की साझेदारी की। उमेश यादव ने कमाल की गेंद फेंकते हुये जो रूट को बोल्ड कर दिया , उन्होंने इंग्लैंड को 52 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। इसके बाद क्रेग ओवरटन और डेविड मलान भी जल्दी पवेलियन लौट गये।  62 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। 62 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद ऑली पोप ने मोर्चा संभाला , उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली के साथ अहम साझेदारी की और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। पोप ने 81 रनों की पारी खेली और जब वह आउट हुये तब इंग्लैंड के खाते में 250 रन जुड़ चुके थे। इसके बाद क्रिस वोक्स ने 10वें लिकेट के लिये जेम्स एंडरसन के साथ 35 रनों की साझेदारी की. वोक्स ने 50 रन बनाये। वोक्स के आउट होने के साथ इंग्लैंड की पारी 290 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 99 रनों की लीड मिली। टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह औऱ रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाये।


इंग्लैंड के मध्यक्रम ने किया निराश


एक समय इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। ऐसा लग भी रहा था कि शायद टीम मैच ड्रॉ कराने में सफल रहेगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। इंग्लैंड ने 52 रनों के भीतर एक के बाद एक अपने 6 विकेट गंवाये। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को वापसी का मौका नहीं दिया और शानदार जीत दर्ज की।


बुमराह के 100 विकेट पूरे


जसप्रीत बुमराह भारत के लिये सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गये हैं। बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले भारत के लिये सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव (25) के नाम पर दर्ज था। कपिल के बाद इरफान पठान (28), मोहम्मद शमी (29) और जवागल श्रीनाथ (30) के नाम आते हैं। बुमराह ने ओली पोप (2) को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad