संस्कार शिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षक सम्मान डांस वर्कशॉप प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया
शिक्षक बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर के लिए संस्कार शिक्षण संस्थान का विशेष योगदान
पिथौरा / संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा द्वारा शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान निशुल्क डांस प्रशिक्षण वर्कशॉप गायत्री मंदिर परिसर में सफलता पूर्वक किया गया सर्वप्रथम संस्कार शिक्षण संस्थान के बच्चों के द्वारा मां सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात संस्था के संचालक श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के जीवन मे शिक्षकों के महत्व के बारे में बताया गया।
उन्होंने संस्था का उद्देश्य को बताते हुए प्रकाश डाला संस्कार शिक्षण संस्थान शिक्षक और बच्चों के लिए समय-समय पर कार्यशाला समर कैंप लगाकर उनकी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर के लिए कार्यक्रम कराते आ रहे हैं साथ ही समय-समय पर गरीब निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं इसका लाभ लेकर अपनी मंजिल की मुकाम तक पहुंच जाते हैं और आगामी अक्टूबर माह से भी बच्चों और शिक्षकों के लिए विभिन्न विधाओं में निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा
शिक्षक दिवस पर संस्कार शिक्षण संस्थान द्वारा निशुल्क डांस प्रशिक्षण वर्कशॉप पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया था जिसमें क्षेत्र पिथौरा नगर के छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए जिसमें कोरियोग्राफर रुपेश नायक और उनकी टीम के द्वारा बच्चों को डांस करने की कला का प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए साहित्यकार संतोष गुप्ता द्वारा बच्चों को माइक में बोलना पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के गुण भी सिखाया गया कार्यक्रम के अंतिम चरण में संस्कार शिक्षण संस्थान में कार्यरत शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय कार्य से उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान से नवाजा गया जिसमें मुख्य रुप से श्री अंतर्यामी प्रधान, श्री अनिल पटनायक, श्री संतोष गुप्ता ,श्री मुकेश साहू, श्री रुपेश नायक, श्री दिनेश साहू को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया इनके अलावा डांस प्रशिक्षण वर्कशॉप में शामिल हुए सभी छात्रों को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गायत्री मंदिर के पुजारी महाराज, पवन मानिकपुरी, पत्रकार ललित मुखर्जी, लोचन चौहान का विशेष योगदान रहा आभार प्रदर्शन संस्कार शिक्षण संस्थान के संगीत म्यूजिक शिक्षक श्री अनिल पटनायक द्वारा किया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.