सुकमा
बस्तर के प्रथम सांसद का गाँव और 15 दिनों से ब्लेक आउट-यह है सुकमा की बिजली व्यवस्था
सुकमा जिले में एक ऐसा भी गाँव है जिसे बस्तर जिले के प्रथम सांसद का गाँव होने का गौरव प्राप्त है और जहाँ आज भी प्रथम सांसद के परिजन निवास करते हैं इतना ही नहीं इस गाँव इडजेपाल ने दो-दो विधायक भी दिए हैं बावजूद सुकमा जिले के अधिकारियों का इस गाँव के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया समझ से परे है
सुकमा जिले से लगभग 45 किमी की दूरी पर बसे इडजेपाल गाँव के ग्रामीण पिछले 15 दिनों से ब्लेक आउट में रहने को मजबूर हैं ,पिछले पंद्रह दिनों पूर्व यहाँ का ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से इस गाँव मे अंधेरा छा गया और पिछले पंद्रह दिनों से ग्रामवासियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया परन्तु किसी ने भी उनकी नहीं सुनी और आज भी वो अंधकार में रहने को मजबूर हैं
यहाँ के ग्रामीण देवलाल,पान्डू ,पोजा, आयता, विजय, पवन, लखमा, शत्रुधन, लक्ष्मण, रमेश, हडमा, सन्ना , आयता मरकाम, दिनेश, संतोष, कोसा आदि ने बताया कि पिछले 15 दिनों से हमारे गाँव मे बिजली नहीं है मिस्त्री आया था जिसे हम लोगो ने इस विषय मे जानकारी दी मिस्त्री ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब है आफिस में सूचना दिया हू परन्तु आज तक बिजली नही बनी है ,हमारे गाँव मे अस्पताल भी है जहाँ मरीज एडमिट रहते है जिन्हें बोर के माध्यम से पानी दिया जाता है परन्तु बिजली नहीं होने से मरीजों को भी परेशानी हो रही है साथ ही फ्रीज बन्द होने की वजह से दवाइयां भी खराब हो रही है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.