05 सितम्बर/रायपुर। राजधानी रायपुर के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्र. -19 में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया,जहाँ मुख्य अतिथि संजना विकास उपाध्याय के हाथों वार्ड के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं इसी अवसर पर वार्ड क्र.-19 में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वार्डवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संजना विकास उपाध्याय ने बताया की शिक्षक ही हैं जो हमें ज्ञान देकर सत्य और असत्य का भेद बताते हैं जिसकी सहायता से हम जीवन मे आगे बढ़कर किसी भी कार्य को सफल करते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता कुलदीप कुमार ध्रुव ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे शिक्षक का विशेष महत्व होता हैं उनके सम्मान में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजना विकास उपाध्याय के साथ मंजुवारेंद्र साहू ,चंद्रिका साहू ,डॉ विकास पाठक ,मनोज साहू , मोहन सेन, रानी वर्मा , गोपाल वर्मा, मुकेश साहू ,वंदना राजपूत,दीपक शर्मा, राम साहू, निशार अहमद, प्रवीण झा, ईश्वर भक्त, मनीषा शर्मा, माधुरी बोरकर , लष्मी साहू ,सुमीत साहू ,संजय यादव ,सोनू वर्मा,लोकेश साहू, छोटू साहू, छोटू यादव, अमर साहू, दुर्गेश ध्रुव,एवं वार्ड क्रमांक 19 के वार्डवासी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.