रायपुर , दिनाँक 05 सितंबर 2021
अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी , रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति सर्वापल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अध्यापक एवं अध्यापिका श्रीमती सुनन्दा राठौर , मुस्कान गुप्ता , श्रीमती कुलवंत कौर भामरा , स्वपनिल राठौर , श्रीमती मंजू चंदानी एवं प्रीति जैन को संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी ने श्रीफल , पुष्प गुच्छ , शाल सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया ।
उपस्थित समस्त सभी शिक्षकों एवं संस्था पदाधिकारियों ने , राष्ट्र निर्माण में आने वाली युवा पीढ़ी को शिक्षा के माध्यम से प्रेरित करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी , पँडित अनिल शुक्ल , सैय्यद जाकिर हुसैन , जुबैर खान , अनमोल जैन , फराज खान , राशिद बिलाल सहित अन्य सदस्य गण सादर उपस्थित थे ।
प्रेषक :-
जुबैर खान ,
मीडिया प्रभारी.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.