नगर पंचायत चिखलाकसा के अर्तगत डौण्डी 2 महिला बाल विकास परियोजना के अर्तगत पोषण माह के तहत षोषण रथ का आगमन हुआ
चिखलाकसा :- पोषण माह के तहत षोषण रथ का आगमन चिखलाकसा मे हुआ जिसमें षोषण वाटिका टोकरी जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, भाजियां , मौसमी फलो से सुपोषण टोकरी सजा कर सुपोषित होने की जानकारी दी गई ।
नगर पंचायत चिखकलाकसा के अर्तगत डौण्डी 2 महिला बाल विकास परियोजना के अर्तगत चिखकलाकसा सेक्टर कि सुपवाजर श्रीमती सरोज सहारे ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता विश्वास, माधुरी रथ,वीणा धनकर, तुरेश्वरी, फुलबासन, जानकी, शकुन ,संतोषी, जसवंत्तीन,पुष्पा, शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.