डौंडीलोहारा विकासखण्ड के महापरीक्षा मे ब्लॉक के 225 केंद्रों में 6135 परीक्षार्थी होंगे शामिल।
डौंडीलोहारा: प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए 30 सितम्बर 2021 को होने वाले महापरीक्षा में डौंडीलोहारा विकासखण्ड के 225 परीक्षा केंद्रों में 6135 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विकासखण्ड नोडल अधिकारी अश्वन कुमार साहू एबीईओ डौंडीलोहारा ने बताया कि भारत सरकार की 100 प्रतिशत पूर्ण साक्षर भारत अभियान के तहत राज्य साक्षरता मिशन रायपुर के द्वारा परीक्षा संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 47 संकुलों में 225 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सुबह 10 बजे से 5 बजे तक महापरीक्षा का आयोजित होगी।परीक्षार्थी अपने सुविधा अनुसार इस बीच में आ सकेंगे।
परीक्षा का अधिकतम मय 3 घंटे न्यूनतम 1 घंटे रहेगा। इसमें 150 अंक होंगे। जिसे 3 भागों में बांटा गया है। प्रत्येक भाग 50 अंक का होगा जिसमें 20 अंक न्यूनतम पाना अनिवार्य है। 3 भागों में 20-20 अंक आने पर ही परीक्षार्थी को सफल माना जायेग। यदि 2 भाग में 40 अंक लाता है व 1 भाग में 19 तो उसे असफल माना जायेगा।
परीक्षा की सूचना जारी कर दिया गया है। इस महापरीक्षा के लिए सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखण्ड के प्रत्येक संकुल के समन्वयकों को विशेष रूप से निर्देश ब्लॉक नोडल एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिया है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए डौंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.