बैताल रानी घाटी में न्यूज चैनल के संवाददाता संजू महाजन और टीम का समिति व स्थानीय वहां पहुंचे लोगों ने किया भव्य स्वागत
राजनांदगांव जिला छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बैताल रानी घाटी का इतिहास नाम उजागर रानी राजा के बारे में स्थानीय आस पास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने कुछ दिन पहले घाटी के नाम व इतिहास सी एन आई न्यूज चैनल के चंद्र भूषण यदु - दिलीप शुक्ला की लिखित बैताल रानी की कहानी न्यूज चैनल में दिखाया गया ।
समिति व स्थानीय क्षेत्री ग्रामीण और आने जाने वाले आम लोगों ने बैताल रानी घाटी में पानी, बिजली आसुविधा चैनल के टीम को अवगत कराते हुए शासन प्रशासन तक न्यूज़ के माध्यम से पहुंचाने की बात कही
बैताल रानी घाटी का मनमोहक दृश्य प्राकृतिक सौंदर्य हरे भरे वादियों घाटी इस पर्यटनस्थल को देखने घूमने पहुंचे वाले लोगों से
समिति व स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपील कीऐ है इस क्षेत्र में शांति बनाए रखें किसी प्रकार की गंदगी न करें
सी एन आई न्यूज के लिये चंद्र भूषण यदु के साथ संजू महाजन की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.