पीएचई विभाग के द्वारा नगर के वार्ड क्र 24 में काफी दिनों से चैंबर बनाने हेतु खोदा गया गढ्डा से वार्डवासियों को हो रही थी समस्या ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
ठेकेदार प्रभाव पर आए व निम्न कार्य को 2 दिनों में पूर्ण करने की सहमति दी गई
दल्लीराजहरा :-पीएचई विभाग के द्वारा नगर के वार्ड क्र 24 में काफी दिनों से चैंबर बनाने हेतु गढ्डा खोदा गया था जिससे बरसात के दिनों में वार्डवासी जनों को हो रहे समस्या से वॉर्ड के लोगो ने अवगत कराया जिसपर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बामबेश्वर जी द्वारा वार्ड में स्वयं जाकर आम जनों की समस्या को तुरंत ध्यान में रखते हुए उक्त ठेकेदार को स्थिति से अवगत कराया एवं तत्काल उक्त गड्ढे में चैंबर लगाने हेतु ठोस निर्देश दिए
जिस पर ठेकेदार प्रभाव पर आए व निम्न कार्य को 2 दिनों में पूर्ण करने की सहमति दी गई जिससे उपस्थित वार्डवासियो के द्वारा ब्लॉक कमेटी का धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बांबेश्वार जी ,
प्रभारी महामंत्री विवेक मसीह जी,पूर्ण न.पा अध्यक्ष काशी निषाद जी , संयुक्त महामंत्री जागेश्वर गंधर्व जी, एवं नगर अनुसूचित जाति से वार्ड के सुमन मेश्राम जी, रमेश देवदास, रवि, छोटू,एवं समस्त वार्डवासी जन उपस्थित रहें।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.