दो साल पहले शादी कर कुथरेल ससुराल आई साहू परिवार की एक 24 वर्षीय महिला की गांव के तालाब मे तैरती हुई मिली लाश क्षेत्र मे फैली सनसनी , हत्या है या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच मे
गुण्डरदेही । रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुथरेल मे एक विवाहिता महिला पुजा साहू पति कवि शंकर साहू उम्र लगभग 24 वर्ष की गांव के तालाब मे तैरती हुई लाश मिली है बताया गया कि मृतक महिला का मायका बोरवाय है जो दो साल पहले शादी कर कुथरेल ससुराल आया था मृतक महिला का एक साल की लड़की भी है उक्त महिला का घर तालाब से लगा है जहां पर उनकी लाश मिली है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी व डाग स्काॅड की टीम भी तहकीकात करने घटनास्थल पहुंचे इधर रनचिरई थाना प्रभारी यामन कुमार देवांगन ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच चल रही है महिला के परिजनो से भी पूछताछ की गई है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा की हत्या है या आत्महत्या
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.