*बेलगहना क्षेत्र के जनपद सदस्य ने किया आश्रित ग्राम भेलवाटिकरा की समस्याओं का निरीक्षण*
बिलासपुर से सुरेंद्र विक्की मिश्रा
कोटा बेलगहना........कोटा विकासखंड के जनपद क्षेत्र बेलगहना के आश्रित ग्राम भेलवाटिकरा की सड़क समस्या को लेकर खबर लगा था जिस पर क्षेत्र के जनपद सदस्य ने समस्या का अवलोकन किया व समस्या जल्द समाधान कराने आश्वासन दिया है।
चर्चा के दौरान जनपद सदस्य ने बताया कि मुरूम डलवाकर समस्या का केवल अस्थाई समाधान किया जा रहा है। परंतु भेलवाटिकरा के सड़क समस्या के स्थाई समाधान के लिए मैंने PWD के अधिकारियों से चर्चा की है जनपद की सभा में प्रस्ताव भी रखा है। जिसमें सर्वे कार्य किया जा चुका है। मैं उच्चाधिकारियों से चर्चा कर भेलवाटिकरा की सड़क समस्या का स्थाई समाधान कराने पूर्णतः प्रयत्न रत हूँ। यहाँ की सड़क के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी जो अभी जारी है। विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन दिया जा चुका है। सुराज या जनसमस्या निवारण शिविर कहीं भी भेलवाटिकरा की जनता शासन प्रशासन के दरवाजा खटखटाने से नहीं चूकि है।
बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि अब तक हर बार आश्वासन पाने वाली भेलवाटिकरा की जनता को सड़क समस्या का स्थाई हल कब तक मिल पाता है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.