बेलगहना... विधवा महिला के आवास में सब कुछ गोल माल 3 साल से डोर लेवल भी नहीं पहुंचा निर्माण
बिलासपुर से सुरेंद्र विक्की मिश्रा
कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोनचरा में आवास निर्माण दूसरी किश्त जारी होने के बाद भी डोर लेवल तक निर्माण नहीं । विधवा महिला रमला बाई के खाते से रुपये आहरित तो हो गया परंतु महिला को हिसाब कुछ भी नहीं पता। बताया जा रहा है कि पंच पति जो कि उक्त महिला का रिश्तेदार है व आवास की पूरी जिम्मेदारी स्वयं पूरी कर रहा है।
आवास की दूसरी किश्त निकलने के बाद निर्माण कार्य अधूरा छोड़ नदारत है। रमला बाई अपनी नाबालिग लड़की के साथ वहीं पुरानी जर्जर झोपड़ी में रहती थी जो इस बरसात में पूरी तरह टूट गई। विधवा बेसहारा महिला अब दर दर की ठोकरें खाने मजबूर है जिसे गांव के ही मनहरण लाल पटेल ने आश्रय दिया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव ने बात करने से मना कर दिया।
प्रेस क्लब बेलगहना के अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा,राम प्रताप सिंह, बैजनाथ पटेल, व सदस्यों की मौजूदगी में महिला को सूखा राशन प्रदान किया गया व उम्मीद बंधाई की जल्द आपका आवास निर्माण प्रारंभ होगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.