*नोडल अधिकारी अनीश लाल मसीह के ऊपर झूठी शिकायत जांच की किए मांग*
*जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही:-* शासकीय कर्मचारी अनीश लाल मसीह के छवि को धूमिल करने के लिए बहोर सिंह सरपंच ग्राम पंचायत उषाढ़ के द्वारा अनीश लाल मसीह के ऊपर झूठी शिकायत दायर किया गया अनीश लाल मसीह की कहना है कि मैं जनपद पंचायत मरवाही में खंण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पद पर पदस्थ हूँ। जो दिनांक 27/09/2021 को ग्राम पंचायत उषाढ़ सरपंच द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 22/09/2021 को हुए, अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में अनीस लाल मसीह के विरुद्ध शिकायत किया गया था। जिसकी जानकारी अनीश मसीह को सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर जानकारी प्राप्त हुआ था, अनीश मसीह के द्वारा बोला जा रहा है कि ग्राम पंचायत उषाढ़ में सचिव के साथ हुए मारपीट के संबंध में अनीश मसीह के द्वारा जानकारी दिया जा रहा है कि घटना के दौरान मैं उपस्थित नहीं था दिनांक 22/09 /2021 को जिला कार्यालय डी.आर.डी.ए.के परियोजना निदेशक का दौरा ग्राम पंचायत उषाढ़ में प्रस्तावित था इसलिए मेरे द्वारा अपनी योजना के संबंध कार्य हेतु ग्राम पंचायत उषाढ़ मे स्थगित था जिसके बाद लगभग 12:00 बजे मैं अपने सहयोगी के साथ वापस आ गया उस समय निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही थी निर्वाचन संबंधित किसी अधिकारी से निर्वाचन स्थल पर मेरी मुलाकात भी नहीं हुई थी जबकि सचिव के साथ हुए दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो में भी मैं कहीं पर उपस्थित नहीं दिखा तथा सचिव द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट पर भी मेरे नाम का कहीं उल्लेख नहीं है घटना के 5 दिन बाद सरपंच द्वारा मेरे विरुद्ध इस प्रकार की शिकायत करना एवं साफ शब्दों में बोला जाए तो अनीश लाल मसीह की छवि को धूमिल करने की दृष्टि से सोशल मीडिया पर शिकायत कॉपी वायरल करना कहीं ना कहीं मेरी छवि धूमिल एवं मानसिक रूप से भी मुझे प्रताणित करने की सुनियोजित तरीके से साजिश में ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ढोंग व षड्यंत्र रचा जा रहा है। सरपंच द्वारा अनीश लाल मसीह के ऊपर आरोप लगाया गया है कि पंचायत में हर कम पर दखल कर काम हेतु कमीशन मांगा जाता है जबकि अनीस लाल मसीह आज तक ग्राम पंचायत उषाढ़ बहोर सिंह सरपंच से व्यक्तिगत न मिले है और न दूरभाष से संपर्क नहीं हुआ है और सरपंच बहोर सिंह के द्वारा शिकायत दर्ज किया गया था की जातिगत गाली गलौज और जान से मारने की धमकी और पंचायत में ताला लगवाने का भी धमकी दिया गया था लेकिन अनीस लाल मसीह सरपंच को ना जानता ना पहचानता है और ना ही घटना के दौरान अनीश लाल मसीह उसी स्थान पर उपस्थित भी नहीं थे और ना ही पंचायत में ताला लगने की किसी प्रकार का भी जानकारी अनीश लाल मसीह के पास जनकारी नहीं था। वीडियो वायरल एवं सचिव के साथ घटना लगभग 2:00 बजे की है जबकि 2:00 बजे अनीस लाल मसीह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही द्वारा आयोजित कोविड-19 संबंधित बैठक में जनपद सभाकक्ष में अनीश लाल मसीह उपस्थित थे, जिसमें ब्लॉक स्तर से कोविड-19 सभी नोडल अधिकारी उपस्थित भी थे इस कारण इस प्रकार की शिकायत में अनीश मसीह के ऊपर मानसिक एवं सरीरिक और व्यक्तिगत का भी प्रभाव पड़ रहा है और देखा जाए तो कहीं ना कहीं शासकीय कर्मचारी होने पर अनीस लाल मसीह कि स्वच्छ एवं साफ सुथरा छवि पर कहीं ना कहीं धूमिल नजर आ रही है इस पर ग्राम पंचायत उषाढ़ सरपंच बहोर सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दिया गया है जिसका निष्पक्ष जांच कराकर दोषी को ऊपर कार्यवाही की मांग किए हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.