भाजीडोंगरी अमटी खोल राजस्व विभाग की जमीन से अवैध आयरन पत्थर की अवैध चोरी करते मध्यप्रदेश ग्वालियर के अजय माफिया ।
सी एन आई न्यूजसाल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा संवाददाता - ग्वालियर मध्यप्रदेश के निवासी अजय नामक ब्यक्ति बैहर में अस्थायी रुप से रहकर साल्हेवारा के वर्मा चाल में किराये का मकान अपने वर्करों को रखकर एम पी से महिला पुरूष ट्रेक्टर में लेवर लाकर डंपिग करवा रहा था जिसे ग्रामीणों के द्वारा व सरपंच प्रतिनिधि बारे लाल के मार्गदर्शन में लेवर सहित भागते पकड़ा गया जिसकी सूचना चन्द्रभूषण यदु ने डी एफ ओ खैरागढ मंडल के संजय यादव से फोन पर बताया गया ।डी एफ ओ ने रेंजर को जानकारी लेने कहा ।
साल्हेवारा रेंजर डी एस जंघेल ने फोन पर बताया की वन विभाग का जमीन नही है ।वन विभाग का बीटगार्ड धावड़े अपने साथ वन अमले के कर्मचारीयों के साथ मौके पर जाकर आयरन डंपिंग पत्थर को देखा ।
राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी को सूचना दी गई ।छुईखदान के नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा को उसने हल्का पटवारी को भेजने की बात कही चार घंटे बाद पटवारी 8:30 बजे रात को पहुचें ।एस डी एम गंडई शर्मा साहब से बात हुई ग्रामीण जब तक भाजीडोंगरी के ग्राम पंचायत में इंतजार करते रहे ।पुलिस बिना पंचनामा सुपुर्द नामा के ट्रेक्टर को जब्त नही किया जा रहा था ।
आयरन पत्थर माफिया इतना शातिर है कि छत्तीसगढ़ के भाजीडोंगरी के अंदरुनी मार्ग से रातो रात डंपिंग माल को मध्यप्रदेश में ट्रेक्टर से ले जाते है जो एम पी का बाउडर भाजी डोगरी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है ।
ट्रेक्टर ड्राईवर व जेसीबी आपरेटर ने बताया की रात में चोरी करके 20 से पच्चीस ट्रीप निकाल चुके है ।कड़ी पुछताछ करने पर अंतराज्यीय आयरन पत्थर माफिया का राज मिल सकता है ।
ट्रेक्टर में सवार महिला पुरुष ग्राम बहेराभाठा के थे जो पुछने पर बताये कि हम रोजी में आये है महिलाओं को 200 रुपये पुरुषों को 300 रुपये देते है । पटवारी के आने के बाद जब्ती पंचनामा सुपुर्द नामा सिर्फ लेवर ढुलाने वाले खाली ट्रेक्टर को पुलिस सुपुर्द में लिया है ।जेसीबी आपरेटर एवं लेवरों का बयान नहीं लिया है आयरन डंपिंग पत्थर की नाप जोख नही किया गया है वनांचल का धरोहर का आयरन पत्थर माफिया संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी के सांठगाठ होने की आंशका जतायी जा रही है ।जो रात में छत्तीसगढ़ की पत्थर को एम पी में धड़ल्ले से चोरी मध्यप्रदेश में डंप कर बड़े बड़े ट्रकों से भरकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है ।इस वनांचल में अधिक वन संपदा आयरन पत्थर की विशाल संभावनायें ।जिससे वनांचल के लोगों की जीवन बदल सकती है जिसे ग्वालियर मध्यप्रदेश के लोग चारागाह बनाकर चर रहे है ।हमारे छत्तीसगढ़ सरकार मूक दर्शक बनकर भ्रष्टाचार को बढावा दे रही है ।
बाहर के लोग साल्हेवारा क्षेत्र में आसानी से किराये के मकान पर रहकर रेंकी करते है रात में चोरी करते है ।ऐसे लोगों की सुध लेने वाला कोई नही है ।जबकी कुछ गरीबी से हारा थका ब्यक्ति इस क्षेत्र में एक दो रात अपने पेट के खातिर कुछ धंधा करने आते है उसे पूलिस मुसाफिरी लिखाने कहते है पर बाहरी लोग जब वर्मा डाक्टर की चाल में रहकर इतने बड़े बड़े कार्य को अंजाम दे रहे है उन्हें किसी ना किसी का जरुर संरक्षण प्राप्त हो रहा है जिससे अवैध खनिज आयरन पत्थर का दोहन किया जा रहा है । आगे देखते है क्या होता है वनांचल धीरे धीरे अवैध कारोबार का अड्डा बनते जा रहा है ।वनांचल के लोगों का जीवन नही बदल पा रहा है ।बाहरी लोग यहाँ की शासन प्रशासन को धत्ता बताते हूये लाखों की चोरी कर माला माल होते जा रहे है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.