अधिकारियो एवं कर्मचारियो के द्वारा अतिक्रमण हटाने के बहाने अवैध वसूली...
दुर्ग नगर निगम के द्वारा सोमवार से अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे यह देखनो को मिला कि
निगम के कर्मचारियो द्वारा अतिक्रमण हटाने के काम कम और अवैध वसूली पर ज्यादा ध्यान दे रहे
और कई व्यापारियो के साथ तो यह देखने को मिला कि निगम के कर्मचारियो द्वारा हाल चाल से लेकर कई तरह बाते करके आपस मे घंटो बतियात रहे थे
और कर्मचारियो के चेहरे मे जो अतिक्रम का जो महौल रहता हैं वह भी देखने को नही मिला एवं निगम कर्मचारियों ने कहां है की
हमारे साहब ने ज्यादा प्रेशर देने या किसी भी व्यापारी के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालने कहां है क्योंकि
यह अभियान को स्लोमौसम में करना है क्योकि हमारा उद्देश्य अतिक्रमण हटाना नही 500 रुपये का चलान काटना हैं।
इससे यह समझ आ जाता है कि निगम द्वारा अतिक्रमण के बाहने व्यापारियो से अवैध वसूली कर रहे और खास बात यह है कि
व्यापारियो के दुकान मे जाकर फैन तो काटते ही है साथ ही साथ रसीद को पकड़ाकर उस व्यापारियो का फोटो भी खीचते है
जिससे व्यापारियो का तो पैसा भी जाता है साथ ही इज्जत और सभी लोगो के सामने सर्मिदा होना पढ़ता है
क्या निगम के कर्मचारियो को किसी व्यापारिक बंधु का मजाक उडा़ने का अधिकार हैं।
दो साल से व्यापारियो के ऊपर कोरोना का गाज गीरा हुआ हैं। लाखो रूपये के नुकसान खाकर बैठे हुये
कई दुकाने इस कोरोना काल मे बंद या खाली हो गई है
और निगम प्रशासन कोरोना के समय भी व्यापारियो से मास्क के बहाने लाखो रुपये कमाये
उसके बाद आज भी अतिक्रमण के बहाने मैदान मे उतरे हैं। पैसे कमाने
जबकि अभी व्यापारियो का सहयोग करना चाहिये न कि प्रताडित
और इधर निगम के लोगो को वसूली के कई बाहने केवल व्यापारियो पर दिखते हैं।
निगम के अधिकारियो एवं कर्मचारियो को अतिक्रमण मुक्त करना हैं। न की लोगो से किसी प्रकार का अवैध वसूली करना हैं।
अगर कोई व्यापारी अतिक्रमण नही हटाते है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही कर कोट के माध्यम से नोटिस देना चाहिये
जिससे व्यापारी गण अपनी समस्या को कोट या सरकार के सामने रख सके
लुकेश साहू दुर्ग जिला से.....
व्हाट्सएप नंबर 81039-45853 जीमेल lukeshsahu853@gmail.com पर आप मेल एवं कॉल कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.