भारतीय युवा संघ दल्लीराजहरा के द्वारा भारतीय वीर शहीद भगत सिंह की जयंती कार्यक्रम मनाया गया।
दल्लीराजहरा :- 27 सितम्बर को भारतीय वीर शहीद भगत सिंह जी की जयंती कार्यक्रम भारतीय युवा संघ दल्लीराजहरा के द्वारा सादगीपूर्ण मनाया गया।
कार्यक्रम में भगतसिंह जी के विचारों पर जानकारी दी गई ,युवा शक्ति को एकजुट रहने ,और अच्छे से शिक्षा प्राप्त करने का संदेश मिला।
इस कार्यक्रम में रामकुमार सहारे ,सन्तोष कुमार शाह ,देवेश मेश्राम ,दीपक रंगारी,राधेश्याम हिरोंदी ,रामाधीन राम ,मुकेश मांझी,अनीस वाघमरे, डॉ शेखर भूआर्य ,नीरज ठाकुर ,ऋषि , एवं भारतीय युवा संघ के अन्य सदस्यगन उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.