गुण्डरदेही । मड़ोदा निवासी 60 वर्षीय डोमनलाल साहू रविवार को किसी काम से दल्ली राजहरा जाने वाली ट्रेन में बैठकर सफर कर रहा था इसी बीच सिकोसा रेलवे स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन रुकने वाली थी कि अचानक वह गिरकर रेलवे ट्रैक पर आ गया है जिससे उसके दोनों पैर ट्रेन के पहियों में आ जाने से शरीर से अलग हो गए घटना इतनी भयानक थी कि घायल बुजुर्ग को देखने से ही रोंगटे खड़े हो गए घटना के बाद घायल बुजुर्गों को ट्रेन से ही बालोद तक ले जाया गया जहां से उच्च चिकित्सा उपचार करने जिला अस्पताल बालोद में ले जाने की जानकारी मिली है l घटनास्थल पर मौजूद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मुताबिक जैसे ही ट्रेन सिकोसा स्टेशन पहुंचने वाली थी इसी बीच बुजुर्ग ट्रेन से गिर गया अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो वह सिकोसा में ही उतरने का प्रयास कर रहा था या फिर बोगी के दरवाजे पर बैठने की कोशिश कर रहा था उस वक्त उसका पैर फिसला होगा और यह घटना घटी
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.