गुण्डरदेही । ब्राह्मण समाज के खिलाफ नंदकुमार बघेल ने लगातार ब्राह्मण समाज सनातन धर्म तथा भगवान राम के विरोध मे अमर्यादित शब्द का उपयोग करते जा रहे है जिसका गुण्डरदेही ब्राह्मण ने जमकर विरोध किया है विरोध जताते हुए गुण्डरदेही ब्राह्मण समाज के सदस्यो ने कहा कि छत्तीसगढ़ व पुरा देश सांप्रदायिकता एकता सद्भावना व भाईचारा से संस्कारित है यह व्यक्ति समाज व समाज के व्यक्ति को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है हम शासन प्रशासन से मांग करते है कि नंदकुमार बघेल के खिलाफ कार्रवाई किया जाए ज्ञात हो कि हाल मे नंद कुमार बघेल ने उत्तर प्रदेश के एक कार्यक्रम मे उन्होंने ब्राह्मण समाज को विदेशी बताकर देश से निकालने की बात कही थी जिसके बाद देश व प्रदेश के ब्राह्मण समाज मे काफी आक्रोश है । ज्ञापन सौंपने वालो मे जिला अध्यक्ष डां रविन्द्र त्रिपाठी सुनील शर्मा कृष्ण मूर्ति तिवारी दिलीप तिवारी सच्चिदानंद शर्मा रवि तिवारी मुकेश मिश्रा भुपेन्द्र कुमार पांडे कुलेश्वर तिवारी आशीष अग्निहोत्री मनीष तिवारी मनोज पांडे मनीष अग्निहोत्री लेख नरायण तिवारी श्रीकांत तिवारी सहित समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.