ग्राम पंचायत बरैह के सरपंच एवं सचिव ने दबंगई से किसान की जमीन पर किया सी सी निर्माण कार्य
ग्राम पंचायत बरैह में सरपंच एवं सचिव की दबंगई का मामला सामने आया है किस प्रकार सरपंच एवं सचिव ने मिलकर परिमाल सिंह परिहार की जमीन पर बिना उसके बताये सी सी का निर्माण कार्य करा दिया
एवं उसके खेत मे बस्ती के पानी की नाली का ढलान खेत की ओर कर दिया है, जिससे खेत में पानी भरता रहता है।
और किसान को पता भी नही चला जबकि किसान उस जमीन का भू स्वामी है उसके खेत का सर्वे क्रमांक 2513 2514 है जो ग्राम पंचायत बरैह के सचिवालय के पीछे है
किसान ने यह जमीन किसी दूसरे व्यक्ति से खरीदी थी जिस पर 3 मीटर चौड़ा और 56 मीटर लम्बा सी सी रोड डाल दिया गया किसान का आरोप है
कि मैने न तो कोई सहमति नहीं दी और नाही दान पत्र किया न मुझसे किसी ने पूछा है।
जबरदस्ती सी सी रोड
मेरी जमीन पर डाल दी गयी है मेरी जमीन पर गाँव के ही दबंग अतिक्रमण करते जा रहे हैं।
किसान का कहना है कि मैने इसके लिए जनपद सी ई ओ ललित चौधरी जी को आवेदन दिया था कार्यवाही के लिए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई फिर थाना प्रभारी महोदय को आवेदन दिया वहा पर भी उन दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई अब मैने आवेदन दिए हैं
तो इससे नाराज लोग मुझे खेती भी नही करने दे रहे है। मेरे खेत की सीमा तक जा रहे स्टेट हाइवे वाले रास्ते को लोगों ने जोत कर अपने खेतों में मिला लिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.