खैरागढ़। छुई खदान के उप स्वास्थ्य केंद्र पद में पदस्थ स्टॉफ नर्स को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर विधायक देवव्रत सिंह ने सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी से चर्चा की थी। साथ ही बीएमओ डॉ. मनीष बघेल को भी स्टॉफ नर्स पर कार्यवाही करने के लिए कहा था।जिसके बाद विभागीय रूप से उक्त कार्यवाही सामने आई है। दरअसल,गत 27 अगस्त को स्टाफ नर्स शीतल चौहान ने जंगलपुर में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत कामिनी सिन्हा,उम्र 16 वर्ष,निवासी,खोंघा को उसकी इच्छा के विरुद्ध टेटनेस का इंजेक्शन लगाया था। जबकि उक्त छात्रा ने अपना स्वास्थ्य ठीक न होने और खुद के खाली पेट रहने की जानकारी स्टाफ नर्स शीतल को दी थी। पर शीतल ने छात्रा की आपत्ति को दरकिनार कर छात्रा के आस्तीन ऊपर किए,लापरवाही पूर्ण तरीके से इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद छात्रा के हाथों में खुजली की शिकायत शुरू हुई। और छात्रा का स्वास्थ्य भी लगातार बिगड़ता चला गया।
जिसके बाद छात्रा को कवर्धा और रायपुर के अस्पतालों में ले जाया गया। पर इलाज के दौरान छात्रा की मृत्यु हो गई। जिसके बाद नाराज़ रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने मामले की शिकायता विधायक देवव्रत से की। उन्होंने ने सीएमएचओ से चर्चा कर दोषी नर्स पर कार्यवाही करने की ताकीद की। जिसके बाद नर्स को सस्पेंड कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.