खुटेरी के सरपंच विश्वासा बाई अंगारे को हटाने सभी दस पंचो ने एसडीएम को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव पत्र
सरपंच पति द्वारा पंचायत के कार्यो मे करते है हस्तक्षेप
गुण्डरदेही । ग्राम पंचायत खुटेरी ( अचौद ) के सरपंच विश्वासा बाई अंगारे के विरूद्ध सभी 10 पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव लाने शुक्रवार को गुण्डरदेही एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल को पत्र सौंपा। ग्राम पंचायत खुटेरी के सरपंच विश्वासा बाई अंगारे के खिलाफ सभी 10 पंचो ने तीन प्रमुख बिंदुओं पर अविश्वास प्रस्ताव पत्र गुण्डरदेही एसडीएम भुपेन्द्र अग्रवाल को सौंपा है । जिसमें सरपंच अपने कार्यो का सही ढ़ंग से निर्वहन नही कर पाना एंव सरपंच पति द्वारा पंचायत के कार्यो मे अनावश्यक हस्तक्षेप करना सरपंच द्वारा बिना प्रस्ताव व पंचो के सहमति बगैर कार्य करना पंचायत के कार्यो का हिसाब नही देना पंचो के साथ अभद्र व्यवहार करना । इन बिंदु को लेकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पत्र सौंपा । जिसमे उप सरपंच लुकेश्वरी निर्मलकर पंचगण नागेन्द्र साहू उमेंद साहू गिरधर यादव होमन ठाकुर प्रमिला बाई डामिन बाई हेमलता साहू चमेली बाई ठाकुर शकुन बाई खोबरागड़े शामिल है ज्ञात हो कि 6 महीने पहले सभी दस पंचो ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था लेकिन ग्रामीण व जनप्रतिनिधियो के समज्ञाईश के बाद सभी पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया था उप सरपंच लुकेश्वरी निर्मलकर व पंचो ने बताया कि सरपंच के व्यवहार मे कोई बदलाव नही आया है जिसके चलते सभी पंच एकमत होकर सरपंच के खिलाफ दुबारा अविश्वास प्रस्ताव पत्र एसडीएम को सौंपा
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.