राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए कबीरधाम रवाना।
जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता ग्राम सीताकसा में दो दिवसीय खो खो जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिले 8 विकास खंड के खिलाड़ी ने भाग लिया गया जिसमें खिलाड़ियों के द्वारा अपनी अपनी शानदार खेल का प्रदर्शन किया । सभी बालक बालिका के खेल से प्रभावित होकर चयन समिति सदस्य तरुण शुक्ला,उत्तम बरसागड़े,हरिराम साहू,नारदसिंह साहू,भारत कोटेलकर,भुनेश्वर चन्द्रवंशी के द्वारा राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता महाराजपुर कबीरधाम के लिए राजनांदगांव जिला एवं राजनांदगांव कार्पोरेशन टीम बालक बालिका चयनित किए राजनांदगांव जिला बालक टीम लखन लाल निषाद,पंकज यादव,तुषार चन्द्रवंशी, खिलेंद्र कुमार,चोमेश कुमार, दिनेशकुमार,मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार,गणेश्वर कुमार, लोकेश कुमार,चिन्मय कुमार,योगेन्द्र यादव,कोच कन्हैया राम साहू,मैनेजर राम पटेल, राजनांदगांव बालिका टीम कु.जामनी साहू,शीतल निषाद,जिया निषाद,माधुरी साहू,पायल वर्मा,ऐनी निषाद,तराना साहू,सीमू जंघेल,पूनम यादव, रीना मंडावी, रीमा नम्रता,कोच डिलेश्वरी रावटे, मैनेजर प्रीति पटेल,
राजनांदगांव कार्पोरेशन बालक टीम सोमनाथ,विनोद, डिकेश्वर,तुकेशर,थमलेश्वर,सुरेश,श्रवण कुमार,भीखम,लोकेश कुमार,डालेश्वर,अमीर, आदेश,कोच हेमन्त गंगासागर,मैनेजर भुनेश्वर चन्द्रवंशी,राजनांदगांव कार्पोरेशन बालिका टीम उर्मिला निषाद, तन्नू,तनीषा,हिमांशी पटेल,डोमेश्वरी,रेशमी कंवर,चाँदनी कतलाम,दामिनी,मंदाकानी,रूबी कंवर,कविता, भूमिका,चाँदनी,कोच भारत कोटेलकर, मैनेजर मेहत्तर सलामे जी राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता दिनांक 7 से 9 सितंबर 2021 महराजपुर कबीरधाम में होने वाली स्पर्धा की प्रतिनिधित्व करेगी।
बच्चों की इस उपलब्धि पर जिला खो खो फेडरेशन संघ के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा,नरेश शुक्ला कांग्रेस जिला महामंत्री, रूपनारायण शुक्ला,ढालसिंग साहू,अरविन्द लाल, गौतम सिंग नेताम, खोरबाहरा साहू,गुणवंत सोनबोइर,रामदास साहू, एवंसमस्त खो खो प्रेमी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना दी।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.