अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर थाने में धारा 153- ए और 505-ए – (ख) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने ब्राह्मण समाज के शिकायत पर नंदकुमार बघेल के खिलाफ साम्प्रदायिक भावना को भड़काने और समाजिक माहौल खराब की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में नंदकुमार बघेल की एक वर्ग विशेष के खिलाफ की गई टिप्पणी वायरल हो रही है। इस बात की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पिता के बयान पर दुःख जताते हुये कहा कि एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं , लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है , उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों ना हो ?इसके पहले सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय गृहमंत्री के नाम से नंदकुमार बघेल पर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा था। ब्राह्मण समाज ने नंदकुमार बघेल के इस कृत्य से देश व प्रदेश में धर्मक्ष, समाज व भाईचारा में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही थी। वहीं सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश के एक कार्यक्रम में नंद कुमार बघेल के ब्राह्मणों को विदेशी बताते हुये देश से निकाले जाने की बात का हवाला दिया था।
सीएम के पिता ने मांगी माफी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी पर माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया में किये पोस्ट में लिखा है कि मेरी किसी बात से किसी को आहत हुई है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं , लेकिन एससी , एसटी , ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों के लिये जेल जाना क्या जान देने के लिये तैयार हूं। जब तक जान है तब तक इनके हक के लिये लड़ते रहूंगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.