रायपुर गास मेमोरियल ग्राउंड में हैंडलूम एक्सपो और डिज्नीलैंड मेले का आयोजन
रायपुर :- राजधानी रायपुर के गास मेमोरियल ग्राउंड में हैंडलूम एक्सपो और डिज्नीलैंड मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के कई शहरों के हैंडलूम कपड़ा व्यापारी आये हुए है। एक्सपो और मेले का समय प्रातः 11 बजे से रात 9 बजे तक रखा गया है। प्रवेश शुल्क ₹10 है। लंबे समय के बाद लगे मेले में रायपुरवासी जमकर खरीदारी कर रहे है। हैंडलूम में चादरें, साड़ियां, सलवार, परदे सभी तरह की रेंज मेले में उपलब्ध है।
हैंडलूम के अलावा होम डोकोरशन के कई आइटम भी मेले में बिक्री और प्रदर्शनी के लिए रखें गए है। लोग सपरिवार पहुँच रहे है। बच्चों के लिए मेले में लगे झूले आकर्षण का केंद्र है।
लोग मेले में घूमने के साथ-साथ मथुरा के स्वादिष्ट चाट, गोलगप्पे सहित पावभाजी के साथ चाइनीज़ डिश का लुत्फ उठा रहे है। मेले में पहुचे श्रीवास्तव परिवार ने बताया कि लंबे समय से शहर में इस तरह मेले का आयोजन नहीं हुआ था। अब मौका मिला तो सपरिवार वे यहाँ पहुचे है। अंतरा और प्रज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि लंबे समय के बाद उन्हें झूला झूले का मौका मिला।
आयोजको द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन भी किया जा रहा है। एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनर से टेम्प्रेचर लिया जा रहा है। साथ ही सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है। पार्किग सुविधा मेला स्थल पर ही उपलब्ध है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.