भादो में झमाझम बारिश अरपा नदी में आया उफान .....कहीं घर डूबे तो कहीं यातायात प्रभावित
न्यूज़ रिपोर्टर्स बैजनाथ पटेल बेलगहना
छत्तीसगढ़ के राज्य गीत में गाए जाने वाली....अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार... यह नदियां छत्तीसगढ़ की एक पहचान है जो अपने मुख्यधारा से उफान भरकर गांव गली घरों में बहने लगा दो दिन की आसमानी बारिश होने सेअरपा नदी में आई बाढ़ से काफी जन धन तथा यातायात प्रभावित हुए
ग्राम पंचायत कोनचरा के आश्रित ग्राम गोकुलधाम जरगा जो अरपा नदी के किनारे बसा है अचानक नदी में बाढ़ आ जाने से इन किसानों के घर में पानी भरने लगा परदेसी राम पिता भगतराम यादव, सहा राम पिता रामभरोस राम भगत पिता माखनलाल हेमलाल पिता जगन्नाथ साधराम पिता अमर सिंह सालिकराम पिता दिलेश्वर राम जिसमें परदेसी राम पिता भगत राम के घर में रखा 100 कट्ठा धान खाने की सामग्री सोफा सेट थ्रेसर ट्रैक्टर मोटर पंप मोटरसाइकिल बाढ़ के पानी में डूब गया जिससे काफी नुकसान हुआ
आम आदमी का आना जाना हुआ मुश्किल
बेलगहना ऐसी ग्राम है जहां आसपास के 40 ग्राम पंचायत के लोग निर्भर रहते हैं अचानक बाढ़ आ जाने से बेलगहना कोनचरा पहुंच मार्ग पर बना पुल ऊपर से 4 से 5 फीट पानी भर जाने से शासकीय कर्मचारी व्यापारी रोजी मजदूरी करने वाले प्रभावित रहा
कोनचरा, सूखेना पहांदा, छातौना के लगभग हजार एकड़ धान की खेती बाढ़ के पानी में प्रभावित हुआ जो किसानों का आय का मुख्य स्रोत था
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.