सुकमा से संजय सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री एवं ध्यानचंद खेल रत्न धनराज पिल्लाई ने वेबिनार मे बच्चों को खेल के प्रति किया जागरूक।
सुकमा नवोदय के बच्चे भी खुलकर किए चर्चा.
सुकमा:नवोदय विद्यालय मे आयोजित हुआ वेबिनार,देश के अलग अलग जगहों से लगभग 4438 बच्चे हुए शरीक.वेब के ज़रिये अतिथियों से हुए रूबरू,कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री एवं ध्यानचंद खेल रत्न धनराज पिल्लाई,विशेषअतिथि ज्ञानेंद्र कुमार संयुक्त आयुक्त नवोदय विद्यालय स्कूल,पीएस सरदार डिप्टी कमिश्नर नवोदय आरओ भोपाल शामिल रहे,
देश के विभिन्न जगहों के बच्चों ने की खुलकर बात,सबसे बड़ी बात जहां सुकमा ज़िला को सिर्फ़ नक्सलवाद के नाम से जाना जाता था वहाँ के बच्चे देश के इतनी बड़ी हस्ती के साथ खुलकर बात किए,सुकमा नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन सुकमा नवोदय के ओर से मोहम्मद रफ़ी(बाइयोलाजी के PGT)राष्ट्रीय खेल कमेंटेटर,प्रभारी प्रिंसिपल राकेश कुमार ओझा,श्रीमती रज़िया मोहम्मद फ़िज़िकल शिक्षिका एवं अन्तराष्ट्रीय व्यायामी मुख्यरूप से रहे मौजूद।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.